Main Logo

खुले में कूड़ा डालने वालों का भेजें वीडियो, पाएं 500 रुपये पुरस्कार- इस नगर निगम ने शुरू की योजना

 | 
खुले में कूड़ा डालने वाले का भेजें वीडियो, मिलेगा 500 रुपये पुरस्कार- नगर निगम ने शुरू की योजना

HARYANATV24:  अब प्रत्येक माह एंप्लाइ आफ द मंथ तथा सेक्शन आफ द मंथ का चयन करेगा नगर निगम ऋषिकेश। माह के चयनित कर्मचारी की तस्वीर नगर निगम की दीवार पर प्रदर्शित की जाएगी।

नगर क्षेत्र के अंतर्गत कूड़ा डालने वाले व्यक्तियों की वीडियो लोकेशन, तिथि तथा समय के साथ बनाकर नगर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को रुपये 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

बताया कि नगर क्षेत्र के अंतर्गत खुले में कूड़ा डालने वाले व्यक्तियों की वीडियो लोकेशन, तिथि तथा समय के साथ बनाकर नगर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को रुपये 500 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा, ताकि ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित किया जा सके तथा हतोत्साहित किया जा सके।

गीला तथा सूखा कूड़े का पृथक्करण कर नगर निगम वाहन को उपलब्ध कराने वाले वार्ड को विकास कार्यों में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कूड़ा पृथक्करण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस तक कर्मचारियों को वेतन व मानदेय उपलब्ध कराया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended