Main Logo

Sukanya Samriddhi Yojana: पढ़ाई से लेकर शादी का खर्च उठाएगी सरकार, महज इनते रुपये में अपनी बेटी का भविष्य करें सिक्योर

 | 
Sukanya Samriddhi Yojana: महज 250 रुपये में अपनी गुड़िया का भविष्य करें सिक्योर

HARYANATV24: बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना बहुत महत्वाकांक्षी योजना है जो एक तरह से लड़कियों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का काम करती है। यह योजना डाकघरों से जुड़ी हुई है।

यह योजना लडक़ी की पढ़ाई से लेकर विवाह तक सहायक बनती है। माता-पिता को अपनी बेटी के सुरक्षित भविष्य के लिए इस योजना को जरूर अपनाना चाहिए।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत मात्र 250 रुपए में खाता खोला जाता है।

खाता बेटी के जन्म से 10 साल की उम्र तक खुलवाया जा सकता है। एक वर्ष में कम से कम एक हजार रुपये और अधिक से अधिक एक लाख 50 हजार रुपये खाते में जमा करवा सकते हैं।

उच्च शिक्षा के लिए लड़की की आयु 18 वर्ष पूरी होने पर जमा राशि में से 50 प्रतिशत तक राशि निकलवाई जा सकती है। शादी के समय या 21 वर्ष के पश्चात चक्रवृद्धि ब्याज सहित पूरी राशि मिलती है। इस योजना के तहत खाता खुलवाने वालों को आयकर में भी छूट मिलती है। बेटी के अभिभावकों को इस योजना से जरूर जुड़ना चाहिए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended