Main Logo

भाजपा राज्यसभा और राज्यों की विधान परिषदों में एससी/एसी वर्ग को आरक्षण देने का वादा कर सकती है।

 | 
जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के आक्रामक रुख

Haryana tv24- जातीय जनगणना और आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के आक्रामक रुख की काट के लिए भाजपा राज्यसभा और राज्यों की विधान परिषदों में एससी/एसी वर्ग को आरक्षण देने का वादा कर सकती है।

इस मुद्दे पर केरल में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक आरएसएस के साथ समन्वय बैठक में अंतिम निर्णय हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में हुई भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई है।

इस बैठक में सभी प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल थे। बैठक में पार्टी की भावी रणनीति को लेकर जिन मुद्दों पर बात हुई उनमें आरक्षण भी है।

लोकसभा चुनाव पर चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि ‘आरक्षण खत्म करने’, ‘संविधान बदलने’ जैसे विपक्ष के नैरेटिव से नुकसान हुआ।

इस मुद्दे पर अभी भी एससी-एससी समुदाय में संशय है, जिसे विपक्ष विधानसभा चुनावों के दौरान हवा दे सकता है। भाजपा इसकी काट तलाश रही है।

अब पार्टी विधानसभा और लोकसभा के इतर आरक्षण को विस्तार देने का वादा करके विपक्ष के नैरेटिव की काट कर सकती है।

अभी यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में विधान परिषद है। भाजपा विधान परिषदों में एससी-एसटी के लिए 5% आरक्षण पर विचार कर रही है।

लोकसभा व विधानसभाओं में है एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षण
संविधान के अनुच्छेद 332 के तहत विधान सभाओं में एससी-एसटी समुदाय के लिए जनसंख्या के अनुपात में सीटें आरक्षित हैं।

वहीं, लोकसभा में एससी-एसटी के लिए 131 सीटें आरक्षित हैं। एससी की 84 और एसटी की 47 सीटें हैं। हालांकि अनुच्छेद 171 के तहत विधान परिषदों तथा राज्यसभा में एससी-एसटी आरक्षण का प्रावधान नहीं है।

शाह बोले- बीजेपी 25 साल और सत्ता में रहेगी, पार्टी की जड़ें-संगठन दोनों बहुत मजबूत

भाजपा मुख्यालय में शनिवार (17 अगस्त) को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक हुई। शाह ने कहा- 35 साल तक BJP को कोई हिला नहीं सकता।

BJP 25 साल तक सत्ता में रहेगी, क्योंकि पार्टी की जड़ें और संगठन दोनों बहुत मजबूत हैं।

BJP जहां सत्ता में आती है, वहां से जाती नहीं और कांग्रेस जहां सत्ता में आती है, वहां फिर आती नहीं। 

जम्मू में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, कश्मीर में निर्दलियों से गठबंधन संभव

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी नेता और PDP-BJP गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी जुल्फकार अली भाजपा में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी नेता और PDP-BJP गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी जुल्फकार अली भाजपा में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की 18 अगस्त को जम्मू में बैठक हुई।   

केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रभारी किशन रेड्डी, तरुण चुघ और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी बैठक में शामिल हुए।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि पार्टी जम्मू में अकेले चुनाव लड़ेगी। कश्मीर में निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन कर सकती है

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended