देश की पहली पॉड टैक्सी इस शहर से चलेगी , मिलेंगी ये सुविधाएं
HARYANATV24: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक पॉड टैक्सी परियोजना के लिए विकासकर्ता कंपनी का चयन इस साल के अंत तक हो जाएगा।परियोजना के लिए निविदा डालने का बुधवार को अंतिम दिन है। अभी तक पांच कंपनी निविदा डाल चुकी हैं। तीन साल में परियोजना का निर्माण कार्य पूरा होगा।
औद्योगिक सेक्टरों को मिलेगी कनेक्टिविटी
परियोजना के तहत नोएडा नेशनल एयरपोर्ट को फिल्म सिटी से जोड़ा जाएगा। इससे औद्योगिक सेक्टरों को कनेक्टिविटी मिलेगी। यमुना एक्सप्रेस-वे, 60 मीटर चौड़ी, 100 मीटर चौड़ी सड़क के समानांतर एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा। प्रति यात्री दस रुपये किराया होगा।
पॉड टैक्सी से जुड़ी खास बातें
- पॉड टैक्सी के लिए एलिवेटेड कारिडोर बनाया जाएगा। इसमें कुल 12 स्टेशन होंगे।
- यह स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट, साठ मीटर रोड, 75 मीटर रोड, सेक्टर 32, सेक्टर 33, सेक्टर 29, सेक्टर 28 में दो, सेक्टर 21 में तीन स्टेशन होंगे।
- पॉड 40 किमी की रफ्तार से चलेंगे।
- एक पॉड में एक बार में 24 यात्री सफर कर सकेंगे।
- इसका वजन 820 किलो है और इसमें 500 किलो तक वजन एक साथ ले जाने की क्षमता होगी।
- इसे संकरी गलियों, मॉल, होटल, ऑफिस व हॉस्पिटल के गेट के सामने से ट्रैक बनाकर चलाया जा सकता है। इसकी रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे होगी।
- ये बैटरी से चलने वाली छोटी कार जैसी टैक्सी है, जो एलिवेटेड रोड पर रबर के टायर से बिना ड्राइवर के चलती है।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यह पहला कंप्यूटर ऑपरेटेड वाहन होगा, जिसमें पैसेंजर के टिकट खरीदते ही कंप्यूटर पॉड टैक्सी को संकेत देगा और टैक्सी स्टेशन पर आपका इंतजार करेगी।
- जब टैक्सी स्टेशन पर रहेगी, तब तक यह रिचार्ज होती रहेगी।
- नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच शुरुआत में 112 पॉड चलाए जाएंगे।
कितने यात्री करेंगे सफर?
जानकारी के मुताबिक, इस पॉड टैक्सी से रोजाना करीब 37,000 यात्री सफर करेंगे। कॉरिडोर को भूतल पर विकसित किया जाएगा। आने जाने के दोनों ट्रैक बनाने पर करीब 862 करोड़ रुपये लागत आएगी। इसमें स्टेशन, चार्जिग प्वाइंट आदि शामिल हैं। प्रत्येक सेक्टर में एक स्टेशन होगा।