Main Logo

आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

 | 
आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

HARYANATV24: चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के लिए आज तरीखों का ऐलान करेगा. चुनाव की तारीखों के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, सात से आठ चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. देशभर में होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीखों (Lok Sabha Election Dates) का ऐलान आज होने जा रहा है. चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान आज (शनिवार) दोपहर 3 बजे करेगा. इसके साथ ही कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीखों का भी ऐलान आज ही किया जाएगा.
  2. निर्वाचन आयोग आज एक मीडिया कॉन्‍फ्रेंस आयोजित करेगा. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. 
  3. चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक्स पर एक एक पोस्ट में कहा-चार विधानसभा चुनावों की तारीखें भी जारी की जाएंगी. तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. साल 2019 का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुआ था. इसके रिजल्ट चार दिन बाद घोषित किए गए थे. 
  4. जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, उनमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम; महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड हैं. 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव के निर्देश देने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मतदान होना तय है.
  5. चुनाव आयोग ने पहली बार चुनाव की तारीखों, मतदान चरणों और चुनाव के बाद हिंसा और झड़पों वाले राज्यों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती समेत अन्य विवरणों के ऐलान के लिए 24 घंटे पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस का नोटिस दिया है.

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended