Uttarkashi Tunnel : सुरंग से बाहर निकाले गए सभी 41 मजदूर, कामयाब हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
HARYANATV24: सिलक्यारा सुरंग में पिछले सोलह दिन से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के प्रयास में मंगलवार शाम को सफलता मिली, जब बचाव पाइप डालने का काम पूरा होने के करीब एक घंटे बाद पहले मजदूर को बाहर लाया गया।
पहले श्रमिक को बाहर लाए जाने के तुरंत बाद पहले से तैनात एंबुलेंस के जरिये निकटवर्ती चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है। सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की। टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जा रही है।
एनडीएमए के सदस्य अट्टा हसनैन ने बताया, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है।