Main Logo

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है।

 | 
कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे

j&k- news- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 23.27 लाख वोटर्स शामिल होंगे।

एलजी सिन्हा बोले- रिकॉर्ड वोटिंग करें

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- मैं विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।

सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 14.83% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम पुलवामा में 9.18% वोट डाले गए।

खड़गे बोले- वोट डालते वक्त याद रखें- राज्य को UT बनाने का जिम्मेदार कौन है

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मतदाताओं से वोट डालते समय यह याद रखें कि राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में अपग्रेड करने के मजाक करने के लिए कौन जिम्मेदार है। जम्मू-कश्मीर के लोग अपने अधिकारों की रक्षा करने और सच्चे विकास और पूर्ण राज्य के नए युग की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं।

फोटो में देखिए वोटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का उत्साह

अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल सकेंगे। उनके लिए दिल्ली में 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं।

किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने के बाद कहा- जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार बनाएगी। जम्मू-कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं। आतंकवाद एक बड़ी समस्या है। बीजेपी ने आतंकवाद को काफी हद तक कम कर दिया है। पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा समाज को तोड़ने की कोशिश की है। उनका सफाया होने वाला है। जम्मू-कश्मीर जल्द ही आतंकवाद से मुक्त हो जाएगा।

फर्स्ट फेज की 24 में से 8 सीटें जम्मू डिवीजन और 16 सीटें कश्मीर घाटी में हैं। सबसे ज्यादा 7 सीटें अनंतनाग और सबसे कम 2-2 सीटें शोपियां और रामबन जिले की हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले फेज में 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 110 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं, जबकि 36 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

इस फेज में मुफ्ती परिवार का गढ़ रही बिजबेहरा सीट भी है। यहां PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। महबूबा और उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद CM रह चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन फेज में वोटिंग होगी। नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

पहले फेज में अनंतनाग की 7, पुलवामा की 4, कुलगाम, किश्तवाड़ और डोडा की 3-3, शोपियां और रामबन की 2-2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

डोडा, रामबान और किश्तवाड़ जिले जम्मू डिवीजन जबकि अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां कश्मीर डिवीजन में आते हैं। पुलवामा की पंपोर सीट पर सबसे ज्यादा 14 कैंडिडेट हैं।

वहीं अनंतनाग की बिजबेहरा सीट पर केवल 3 उम्मीदवारों के बीच में चुनावी लड़ाई है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended