Main Logo

देखें VIDEO, वैष्णो देवी मंदिर के त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में लगी भीषण आग

 | 
त्रिकुटा पर्वत के जंगलों में लगी भीषण आग

HARYANATV24: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित त्रिकुटा पहाड़ियों पर शनिवार रात आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकरी दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग, श्राइन बोर्ड के अधिकारी और सुरक्षाकर्मी आग पर काबू पा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के गर्भगृह तक जाने वाले पुराने और प्राकृतिक गुफा मार्ग को 14 जनवरी को फिर से खोल दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर की यात्रा के लिए इस प्राकृतिक मार्ग को आमतौर पर साल के इस समय में फिर से खोल दिया जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की कम संख्या को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है। उन्होंने बताया कि पुराना गुफा मार्ग रविवार को फिर से खोल दिया गया और तीर्थयात्रियों ने इसके जरिये यात्रा की।

श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि मंदिर में पूजा करने के बाद तीर्थयात्रियों को पुराने गुफा मार्ग से यात्रा करने की सुविधा प्रदान की गई।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended