क्यों तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पढ़िए ये रिपोर्ट
HARYANATV24: बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं हाल ही एनसीआर में डेंगू से 2 मौत के मामले भी सामने आए हैं। इसी बीच डेंगू को लेकर एक ताजा स्टडी सामने आई है। हाल ही में सामने आई इस स्टडी में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों की वजह बताई गई है।
हालिया स्टडी की मानें तो डेंगू का वायरल गर्म तापमान में और भी ज्यादा घातक हो जाता है। राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं की इस रिसर्च में यह सामने आया कि जब डेंगू का वायरस अधिक तापमान के संपर्क में आता है, तो यह और भी ज्यादा गंभीर हो जाता है। यह स्टडी द फेडरेशन ऑफ अमेरिकन सोसाइटीज ऑफ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में पब्लिश किया गया है।
क्या कहती है स्टडी?
स्टडी में पता चला कि गर्म तापमान के कारण मच्छरों में वायरस तेजी से बढ़ता है, जिसकी वजह से यह इंसानों में ज्यादा तेजी से वायरस फैला सकते हैं। इसका कारण वायरस की कम इन्क्यूबेसन पीरियड है। चूहों पर किए इस शोध में सामने आया कि ज्यादा तापमान के कारण वायरस के मजबूत वर्जन ने चूहों के खून में वायरल लोड को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया, जिससे दिल, लिवर और किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंगों को गंभीर नुकसान हो सकता है। यही नहीं, कभी-कभी इसकी वजह से पीड़ित की मृत्यु भी हो सकती है।
क्या है डेंगू?
डेंगू एक वायरल संक्रमण है, जो तब होता है जब किसी व्यक्ति को संक्रमित एडीज एजिप्टी मादा मच्छर काट लेता है। WHO के अनुसार, यह बीमारी 100 से अधिक देशों में पाई जाती है। इनमें से, सबसे गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्र अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र हैं। डेंगू के कुछ आम लक्षण होते हैं, जिससे इसकी पहचान की जा सकती है।
डेंगू के हल्के लक्षण
- सिरदर्द
- हल्का बुखार
- गले में दर्द
- शरीर में दर्द
- उल्टी करना
- बार-बार दस्त आना
- सूजन ग्रंथियां
- जी मिचलाना
- आंखों में दर्द
- हल्की सांस फूलना
डेंगू के गंभीर लक्षण-
- हाई ग्रेड फीवर
- प्लेटलेट काउंट में कमी
- डिहाइड्रेशन
- पेट में तेज दर्द
- ब्लड प्रेशर में गिरावट
- थकान
- कमजोरी
- लगातार उल्टी और दस्त होना
- पीली आंखें