Main Logo

नोएडा में आखिर किस कारण 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक जाम में फंसे लोग, क्यूं लगी वाहनों की लंबी कतारें, पढ़िए ये खबर

 | 
10 घंटे से ज्यादा जाम में जूझे लोग

HARYANATV24: नोएडा के सेक्टर-60 अंडरपास के पास शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे एक ट्रक से 80 टन वजनी लोहे का चक्का मेट्रो पिलर से टकराकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरने के चलते सेक्टर-60 अंडरपास ब्लॉक हो गया।

जाम से जूझते रहे लोग

दिनभर ट्रैफिक पुलिस चक्का हटवाने में लगी रही और लोग से जूझते रहे। शाम तक जब चक्का नहीं हट सका तो राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से लेकर शहर में कई मार्गों पर चक्का जाम लग गया। यहां से डायवर्ट हुआ ट्रैफिक कोतवाली फेज-तीन के सामने बने यूटर्न से होकर आगे निकाला गया।

दिनभर रही जाम की स्थिति

इस कारण से एलिवेटेड रोड से सेक्टर-71 और पर्थला फ्लाईओवर से फेज-तीन की ओर आने वाले वाहन यू-टर्न पर आकर फंस गए और लंबा जाम लग गया। सेक्टर-60  अंडरपास ब्लॉक होने से तीन जगहों की ओर जाने वाला ट्रैफिक फेज-तीन यू-टर्न पर आकर मर्ज हुआ और दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।

Noida Jaam

मिनटों का सफर घंटों में पूरा

ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी यहां दिनभर यातायात को व्यवस्थित करने में लगे रहे, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो सके। सेक्टर-60 अंडरपास शुक्रवार की सुबह तीन बजे से रात नौ बजे तक चक्का जाम रहा। शाम को पीक आवर में सड़कों पर वाहनों का दवाब बढ़ गया। जिसके चलते चक्का जाम लग गया और मिनटों का सफर घंटों में तय हुआ।

दो बार चक्का हटाने में मिली असफलता

DCP Traffic अनिल यादव ने बताया कि करीब 80 टन वजनी लोहे का चक्का गाजियाबाद से मध्य प्रदेश जा रहा था। ट्रक से गिरा लोहेनुमा चक्का का वजन 80 टन है। जिसके लिए 80 टन वजन उठाने की क्षमता वाली क्रेन मंगवाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद 100 टन वजन उठाने की क्षमता वाली क्रेन लगाई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

https://www.jagranimages.com/images/newimg/25082023/noida%20chakka%20jam.jpeg

इसके बाद 100-100 टन वजन उठाने की क्षमता वाली क्रेन को मंगवाने में समय अधिक लग गया। शाम करीब छह बजे चक्का को ट्रक में रखवाकर नजदीकी पेट्रोल पंप पर खड़ा करवा दिया है। ट्रक को सीज करते हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended