Main Logo

Youtuber Elvish Yadav को मिली जमानत, 50 हजार रुपये के दो मुचलके पर किया रिहा

 | 
Youtuber Elvish Yadav को स्नेक वेनम केस में कोर्ट से मिली जमानत, 50 हजार रुपये के दो मुचलके पर किया रिहा

HARYANATV24सर्पविष तस्करी प्रकरण में यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत मिल गई है। कोर्ट ने 50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर जमानत दी। पूर्व में तीन बार उसकी सुनवाई टल चुकी थी। हड़ताल के चलते जमानत अर्जी पर तीन बार सुनवाई नहीं हो पाई थी।

सोमवार से ही एल्विश की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल रही थी। अधिवक्ता दीपक भाटी ने बताया कि आज जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। बुधवार को न्यायिक हिरासत में लिए जाने के बाद एल्विश को कोर्ट में पेश किया गया था।

बता दें, पुलिस ने एल्विश को रविवार (17 मार्च) को पूछताछ के लिए बुलाया था, इसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सांप के जहर की तस्करी के मामले में यह कार्रवाई की थी। पिछले साल नोएडा पुलिस ने सेक्टर-49 में एफआईआर दर्ज की थी। एल्विश यादव को कुछ देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended