बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शपथग्रहण आज, इसे लीड करने पहुंच रहे यूनुस

बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफे के बाद आज अंतरिम सरकार का गठन होगा। 15 सदस्यीय इस सरकार का नेतृत्व नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस करेंगे। रात 8:30 बजे सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
यूनुस आज दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर पेरिस से बांग्लादेश पहुंचेंगे। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शपथ समारोह में करीब 400 लोग शामिल होंगे। बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज-रहमान ने बुधवार को शपथ ग्रहण से जुड़ी जानकारी साझा की थी।
उधर, बुधवार (7 अगस्त) को भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास घुसपैठ कर रहे करीब 500 बांग्लादेशियों को BSF के जवानों ने जलपाईगुड़ी के पास रोक दिया। नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक ये लोग बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों के हमलों के डर से इकट्ठा हुए थे।
BSF और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश ने इन लोगों से बात की, जिसके बाद ये सभी लौट गए। बांग्लादेश से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ हाई अलर्ट पर है।
भारतीय वीजा आवेदन केंद्र बंद, स्थिति ठीक होने पर खुलेंगे
भारतीय वीजा आवेदन केंद्र को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (IVSC) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया कि स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से ये कदम उठाया गया है। आवेदकों को वीजा से जुड़ी जानकारी SMS से दी जाएगी।
जेल से फरार 405 कैदी वापस लौटे ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक रविवार को सतखीरा जेल से भागे 596 कैदियों में से 405 कैदी बुधवार को वापस आ गए हैं। भागे कैदियों में से 27 उम्रकैद की सजा काट रहे थे जिनमें से 23 वापस लौट आए।
वहीं, बुधवार दोपहर कुश्तिया जिला जेल से कम से कम 30 कैदी फरार हो गए। कुश्तिया जिला आयुक्त एहतशाम रजा ने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए सैनिकों ने खाली गोलियां चलाईं, लेकिन वे किसी भी कैदी को पकड़ नहीं पाए।
बांग्लादेश में अब तक 560 लोगों की मौत
बांग्ला अखबार प्रथोम अलो के मुताबिक बुधवार को कम से कम 21 लोगों की मौत हुई। 5 अगस्त को शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद अब तक कुल 232 लोगों की मौत हुई है। पिछले 23 दिनों में देशभर में कुल 560 लोग मारे गए हैं।
भागते समय कपड़े नहीं ले पाई शेख हसीना, भारत में खरीदारी की इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ने के दौरान कपड़े नहीं ले पाई थीं। उन्हें बांग्लादेश छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट मिला था। इसके बाद हसीना ने अपनी बहन के साथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर बने शॉपिंग कांप्लेक्स से जरूरी सामान की खरीदारी की। वहां तैनात भारतीय अफसरों ने खरीदारी में उनकी मदद की।
चीफ एडवाइजर बनने के बाद मो. यूनुस का पहला बयान..."मैं बहादुर छात्रों को देश को दूसरा विक्ट्री डे देने पर बधाई देता हूं। हमें इस जीत का सही इस्तेमाल करना है। मैं सभी से शांत रहने और हिंसा न करने की अपील करता हूं। हमें साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाना है।"
मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले बुधवार को पेरिस के डॉ. चार्ल्स डी गॉल एयरपोर्ट पहुंचे।
पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील
बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है। इसकी सबसे बड़ी वजह पुलिसकर्मियों का ड्यूटी छोड़कर भाग जाना है। बांग्लादेश पुलिस के नए प्रमुख आईजी एकेएम शहीदुर रहमान ने पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देकर पुलिसकर्मी काम पर लौटें।
सेंट्रल जेल से भागे 209 कैदी
बांग्लादेश के गाजीपुर में काशिमपुर सेंट्रल जेल से 209 कैदी फरार हो गए हैं। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया था। इस बीच मुठभेड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 आतंकवादी शामिल हैं। घटना मंगलवार (6 अगस्त) की है जिसकी जानकारी अब सामने आई है।
शेख हसीना UAE या सऊदी जा सकती हैं
द हिंदू ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि लंदन में पनाह न मिलने के बाद शेख हसीना UAE, सऊदी अरब या फिनलैंड जा सकती हैं। दरअसल, पहले उनके लंदन जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच ब्रिटेन की सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं कि ब्रिटेन पहुंचने पर उनके खिलाफ बांग्लादेश के प्रदर्शनों के चलते कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
इसके बाद उन्हें भारत में एक सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया गया था। हसीना के बेटे वाजेद जॉय ने कहा था कि उन्होंने किसी दूसरे देश से पनाह नहीं मांगी है। हसीना अभी भारत में ही रहेंगी। हिंसा के बीच बांग्लादेश में हसीना की पार्टी अवामी लीग और उनके सहयोगी दलों से जुड़े करीब 29 नेताओं की हत्या कर दी गई।