आम आदमी पार्टी ने किया पंचकूला जिला इकाई का विस्तार ,योगेश्वर शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को दी बधाई
Haryana tv24 पंचकूला : आम आदमी पार्टी हरियाणा ने आज कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सैकड़ो नियुक्तियां की गई है।
पंचकूला जिले में भी अनेक नियुक्तियां की गई। प्रदेश सह सचिव योगेश्वर शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी और सभी का मुंह मीठा कराया ।
पंचकूला जिला इकाई में योगी मथुरिया पांचाल एवं सतीश कुमार को जिला उपाध्यक्ष एवं विनोद कुमार को एस सी सैल का जिला अध्यक्ष, जियालाल को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का सह सचिन गौरव ग्रोवर को युवा इकाई का सह सचिव बनाया गया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए पार्टी सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता एवं प्रदेश सह सचिव योगेश्वर शर्मा का भी धन्यवाद करते हुए
आश्वासन दिया कि वह जैसे पहले पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम करते आए हैं उससे भी अधिक निष्ठा से आगे पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेंगे।
आज योगेश्वर शर्मा के आवास पर आयोजित एक बैठक में सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया एवं आगे की रणनीति पर भी चर्चा की। योगेश्वर शर्मा ने कहा कि सभी साथी मिलकर दिन रात एक कर देंगे और 2024 में हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर ही दम लेंगे।
योगेश्वर शर्मा
सहसचिव हरियाणा