Main Logo

INLD के I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के लगे कयास, अभय चौटाला बोले- कांग्रेस-केजरीवाल से मुझे कोई परहेज नहीं

 | 
कांग्रेस-केजरीवाल से कोई परहेज नहीं- चौटाला

HARYANATV24: हरियाणा में I.N.D.I.A गठबंधन में INLD के शामिल होने के आसार दिखने लगे हैं। 25 सितंबर की सम्मान दिवस रैली को लेकर INLD और JDU के चीफ राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी की मीटिंग ने इसके संकेत दिए हैं।

पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने भी स्पष्ट किया है कि इनेलो को हमने कभी भी I.N.D.I.A गठबंधन से बाहर नहीं माना है। इनेलो की अपनी एक बड़ी विश्वसनीयता है। हरियाणा में इनेलो बड़ी ताकत है। I.N.D.I.A गठबंधन में जितने भी दल शामिल हैं लगभग सभी ने चौ. देवीलाल के नेतृत्व में काम किया है।

कांग्रेस को भी अभय ने भेजा न्योता
केसी त्यागी ने कहा कि पहले गैर कांग्रेसवाद और अब गैर भाजपावाद की नींव रखने वाली जमीन का नाम हरियाणा है। 25 सितंबर को सम्मान दिवस रैली पर गठबंधन के लगभग सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया है।

इनेलो-कांग्रेस और आप का साथ आना जरूरी
भाजपा जैसी मजबूत और ताकतवर पार्टी को अगर हराना है तो उतने ही बड़े दिल से उतना ही बड़ा गठबंधन हमें बनाना पड़ेगा। हरियाणा में इनेलो, कांग्रेस और आप को इकट्ठा होना पड़ेगा।

अभय बोले- कांग्रेस-आप से हमें परहेज नहीं
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल से हमें कोई परहेज नहीं है। वे स्वयं केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष से बात करेंगे और उन्हें निजी तौर पर मिलकर निमंत्रण देंगे। उसके बाद वो आएंगे या नहीं आएंगे ये उनका फैसला है। अगर कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा की जिम्मेवारी लगाएगी तो हम उनका भी स्वागत करेंगे।

हुड्‌डा से अभय ने पूछे दो सवाल
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया है कि कांग्रेस हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटों को जीतने में सक्षम है। अगर ऐसा है तो पिछले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस सभी सीटें क्यों हार गई?। भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा दोनों बाप बेटा लोकसभा चुनाव क्यों हार गए?।

भूपेंद्र हुड्डा सीधे-सीधे भाजपा को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। भूपेंद्र हुड्डा को ऐसा बयान देने से पहले कांग्रेस हाईकमान से पूछना चाहिए था कि वो ऐसा बयान दें या नहीं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended