Main Logo

हरियाणा में अमित शाह की चुनावी हुंकार, BJP प्रत्याशियों के लिए करेंगे प्रचार

 | 
अमित शाह की चुनावी हुंकार
हरियाणा में अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टोहाना और जगाधरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। 
विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए उनका ये दूसरा कार्यक्रम है। अमित शाह की पहली जनसभा फतेहाबाद के टोहाना में है, जबकि उनकी दूसरी चुनावी जनसभा यमुनानगर के जगाधरी में दोपहर बाद है। 

टोहाना में चुनावी हुंकार भरेंगे

अमित शाह दोपहर बाद टोहाना पहुंचेंगे। ऐसे में उनके लिए खास  इंतजाम किया गया है। केंद्रीय मंत्री के लिए डिशनल अनाज मंडी में हेलिपेड तैयार किया गया है। यहां से वह रैली स्थल पर पहुंचेंगे। रैली के लिए सवा एकड़ का पंडाल सजा कर तैयार कर दिया गया है। रैली में अमित शाह टोहाना से देवेन्द्र बबली, फतेहाबाद से दुड़ाराम और रतिया से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए मतदान का आह्वान करेंगे।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 सितंबर को हरियाणा के दौरे पर आए थे। उस दौरान उन्होंने पहले भिवानी के लोहारू में चुनावी जनसभा की थी। फिर उन्होंने फरीदाबाद में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended