Breaking: पंजाब सरकार ने महाडिबेट को लेकर बदली जगह, अब इस जगह पर होगी खुली बहस
HARYANATV24: पंजाब सरकार ने अब महाडिबेट को लेकर इस नई जगह का ऐलान कर कर दिया है। जीहां अब ये महाडिबेट लुधियाना में पीएयू ऑडिटोरियम में होगी जिसे मान सरकार ने बुक करवा लिया है।
बता दें इससे पहले चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में महाडिबेट होने की चर्चा थी। लेकिन वहां के डायरेक्टर द्वारा मना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि थिएटर में सभ्याचारक व संगीत के प्रोग्राम होते हैं। यहां पर राजनीतिक बहस व धार्मिक प्रोग्राम नहीं होंगे। इसी चलते अब पंजाब सरकार द्वारा पीएयू लुधियाना में महाडिबेट रखी गई है। अब लुधियाना में ओपन डिबेट होगी।
गौरतलब है कि सतलुज यमुना लिंक नहर के मुद्दे को लेकर 20 और 21 अक्तूबर को पंजाब विधानसभा के बुलाए जा रहे सत्र के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे पर बहस के लिए सभी राजनीतिक दलों को 1 नवंबर को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में निमंत्रण दिया था।
आपको ये भी बता दें पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री द्वारा 1 नवंबर को टैगोर थिएटर में विपक्षी दलों के लिए रखी खुली बहस में जाने से इनकार कर दिया है।