दिल्ली-हरियाणा के सीएम की ट्विटर वॉर, 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' पर चले शब्दों के तीर
HARYANATV24: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को ट्विटर पर भिड़ गए। मामला मनोहर लाल के चार नवंबर को किए एक ट्वीट से जुड़ा हुआ है।
हरियाणा के सीएम ने चार नवंबर को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' बनाई है।
सरकार अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए रेलवे यात्रा मुफ्त में करवाएगी। निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।
इस ट्वीट को रिट्वीट कर केजरीवाल ने टिप्पणी की। केजरीवाल ने लिखा-मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी। पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई।
इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं। हमें खुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है। खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी खुशी होगी।
इस पर मनोहर लाल ने तंज कसते हुए ट्वीट किया-म्हारा धाकड़ हरियाणा हर योजना के कार्यान्वयन में पूरी तरह सक्षम है। दिल्ली में प्रदूषण की जिम्मेदारी लेते हुए नागरिकों की रक्षा कीजिए।
इस संकट के समय में दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में घूमकर चुनाव प्रचार करना आपकी गैर जिम्मेदारी का परिचायक है। अगर दिल्ली का शासन चलाने में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा, आप की मदद करने में हमें भी बड़ी खुशी होगी।