Main Logo

MLA धर्मसिंह छोकर के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया दर्ज

 | 
धर्म सिंह छोकर

पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायकधर्म सिंह छोकर पर ईडी ने आय से अधिक सम्पत्ति के मामले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। गुरुग्राम में इनकी माहीरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ईडी ने सीज किया।


तीन दिन चली थी रेड
ईडी ने मंगलवार को विधायक धर्म सिंह छोकर के गुरुग्राम और पानीपत के समालखा स्थित आवास पर रेड की थी। यह रेड 3 दिन तक चली थी। इसमें ईडी को काफी सबूत मिले थे। हालांकि समालखा स्थित मकान पर ईडी को कुछ हाथ नहीं लगा था, लेकिन गुरुग्राम स्थित कोठी पर कई गाड़ियों को जब्त कर लिया था।


विधायक और उनका बेटा फरार चल रहे फरार 
ईडी की रेड की सूचना के बाद विधायक धर्म सिंह छोकर और उनका बेटा सिकंदर फरार चल रहे हैं। ईडी के मुकदमा दर्ज करने के बाद विधायक और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं।इधर विधायक के समर्थकों में ईडी की कार्रवाई से रोष है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended