Haryana: चुनाव से पहले JJP को बड़ा झटका, सतपाल सांगवान ने छोड़ी पार्टी
Oct 16, 2023, 13:45 IST
| HARYANATV24: चुनाव 2024 से पहले चरखी दादरी में जेजेपी को बड़ा झटका मिला है। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने जेजेपी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। सांगवान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं काफी दिनों से वह पार्टी में सक्रिय नहीं थे।
बता दें सतपाल सांगवान ने जेजेपी का साथ छोड़ने का एलान पहले ही कर दिया था। चरखी दादरी में सितंबर में हुई रैली में भी सतपाल ने पार्टी से किनारा कर लिया था, वह रैली में भी शामिल नहीं हुए थे। आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।