इनसो का 21वां स्थापना दिवस: हिसार में दुष्यंत चौटाला बोले- JJP को छोरों की पार्टी कहने वाले अपना संगठन तक नहीं बना पाए
हिसार में इनसो का 21वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना उन पर निशाने साधे और कहा कि जो JJP पार्टी को छोरों की पार्टी कहा करते थे, वे 3-3 प्रदेशाध्यक्ष बदल चुके हैं। खुद वे हरियाणा में अपना संगठन नहीं खड़ा कर सके। साथ ही पहली बार जय हरियाणा-जय मेवात का नया नारा दिया।
छात्र राजनीति के सुनाए किस्से
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राजस्थान में कॉलेजों के चुनाव आने वाले हैं। अगले 25 दिन में इनसो कैंडिडेट उतारने का काम किया जाएगा। नवंबर के विधानसभा चुनाव की नींव को मजबूत करने का काम करो। जब नया वोटर आपसे जुड़ेगा, तब आपकी नींव मजबूत होगी। दुष्यंत ने अपने छात्र जीवन के किस्से भी सुनाए। साथ ही कहा कि अपनी चुनाव की मुहिम शुरू करो। हमारे 10 विधायक है, सरकार में आवाज उठाएंगे।
कांग्रेस के राज में रास्ते तंग हो जाते थे
दुष्यंत ने कहा कि हम 10 लोगों ने प्रदेश में बदलाव लाने का काम किया। कांग्रेस के साथी कहते हैं कि प्रदेश बर्बाद हो गया। हिसार के साथियों से पूछो कि हिसार में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। हिसार में एलिवेटेड रोड बनने जा रहा है। यह देश का पहला जिला होगा, जो फाटक रहित होगा।
कांग्रेस शासन में गोलियां बरसी, होंडा और मारुति गई, लेकिन हम मारुति को खरखौदा में लेकर आए। कांग्रेस का राज वो था, जब दिल्ली से चला करते थे एक लोकसभा क्रॉस करते ही दूसरी लोकसभा में रास्ता तंग हो जाता था। दुष्यंत ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि सोनीपत को जो अपना कहते थे, वहां पर भी रास्ते भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर की तरह सड़कें छोटी और तंग हो जाती थी। दुष्यंत ने अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि नकारे हुए लोग, दुत्कारे हुए लोग, बहकी-बहकी बात करते हैं। आज हम लोगों की लड़ाई विधानसभा में लड़ रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कहा कि आरक्षण पर लगी स्टे पर बहस शुरू हो चुकी है। इस महीने के अंत तक कानून को लागू करवाकर प्रदेश में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी लाने का काम करेंगे। एक चीज जरूर कहना चाहूंगा कि कई लोग हमें कहा करते थे कि ये तो छोरों का टोल है, ये वानर सेना है, लेकिन उन्हें भी लगता था कि ये फौज रुकने वाली नहीं है। ये आगे बढ़ती रहेगी। अगले एक साल में चाबी घर-घर पहुंचा दो।
जय हरियाणा- जय मेवात का नारा दिया
दुष्यंत ने कहा कि कई साथी हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास करते है। समय-समय पर वे ये दिखाना चाहते हैं कि हमारा भाईचारा टूट जाए, लेकिन मैं 4 लाइन उनके लिए कहना चाहूंगा, जननायक के विचारों के साथ, हमेशा कहते हैं सच्ची बात, जोर से हाथ उठाकर बोलो जय हरियाणा-जय मेवात। उनके साथ एक-एक व्यक्ति खड़ा है। आज हमें खड़ा होना पड़ेगा, जो हमारा अमन चैन तोड़ते हैं, उन्हें जवाब देना होगा। चौधरी देवीलाल ने हरियाणा का पौधा लगाया था, जो कि आज देश की अर्थव्यवस्था पर तीसरे नंबर पर है।
पूर्व सीएम भूपेंद्र पर तंज
अजय चौटाला ने कहा कि इनसो की स्थापना पर बहुत से साथी आज राष्ट्रीय और प्रादेशिक संगठन में मौजूद है। आज से साढ़े चार साल पहले जजपा का गठन किया था, तब कहते थे कि छोरों की पार्टी है। अब उन्हें कहना चाहूंगा कि तीन-तीन प्रदेशाध्यक्ष बदल गए। अब तक संगठन नहीं खड़ा कर पाए। कभी तिगड़ी की चलती है। जो अपना संगठन नहीं खड़ा कर पाए, वे किस यूपीए से नाम बदलकर इंडिया करने से मकसद हल नहीं होता। मकसद उन्हीं का हल होता है जो संघर्ष की राह पर चलते हैं।