Main Logo

Lok Sabha Election: JJP को BJP से दो सीटों की आस, भाजपा ने पार्टी हाईकमान पर छोड़ा फैसला

 | 
JJP को BJP से दो सीटों की आस

HARYANATV24: हरियाणा के भाजपा नेताओं द्वारा राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कमल के फूल खिलाने का दावा करने के बाद उनकी सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने अपनी अलग लाइन तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने पार्टी लाइन तय करने को रविवार को करनाल के घरौंडा में राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में सभी 10 लोकसभा प्रभारी अपनी वह रिपोर्ट भी रखेंगे, जो उन्होंने फील्ड में जाकर तैयार की है। इस रिपोर्ट के आधार पर जेजेपी तय करेगी कि भाजपा द्वारा कोई सीट नहीं देने की स्थिति में उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं और अगर लड़ना पड़े तो कितनी सीटों पर ताल ठोंकी जाएगी।

पिछले दिनों रेवाड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत-विकसित हरियाणा रैली के दौरान यह संकेत दिए थे कि भाजपा अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर चलेगी और भाजपा को 370 तथा एनडीए में शामिल उसके सहयोगी दलों को कम से कम 30 सीटें प्राप्त होंगी।

जेजेपी से यदि पूछा जाएगा तो उसकी इच्छा हिसार और भिवानी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की है, लेकिन यह दोनों सीटें ऐसी हैं, जिन्हें भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी जेजेपी के लिए छोड़ती नजर नहीं आएगी।

वैसे भी भाजपा ने अभी तक जेजेपी को किसी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की पेशकश नहीं की है। भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में यह मुद्दा उठा था, जिसके बाद जेजेपी को सीट देने अथवा नहीं देने का फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया।

इस बात का जेजेपी को भी अहसास है, लेकिन अभी तक जेजेपी नेताओं ने इस आस में उम्मीद नहीं छोड़ी है कि शायद भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व एनडीए में सहयोगी दल के नाते जेजेपी पर अपनी दृष्टि डाल दे। फिर भी जेजेपी अपने स्वयं के स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में किसी तरह की ढील नहीं छोड़ रही है।

जेजेपी अभी तक फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, सिरसा, करनाल, सोनीपत और भिवानी लोकसभा क्षेत्रों की रैलियां कर चुकी है। हिसार, अंबाला, गुरुग्राम और रोहतक लोकसभा क्षेत्रों की रैलियां बाकी हैं। इनमें से जेजेपी सातवीं रैली हिसार अथवा रोहतक में कर सकती है, ताकि वह अपनी राजनीतिक धमक दिखा सके। हिसार से दुष्यंत चौटाला स्वयं सांसद रह चुके हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended