अब हरियाणा BJP को नए अध्यक्ष की तलाश शुरू, आलाकमान इन्हें सौंप सकती है जिम्मेदारी
Mar 13, 2024, 11:13 IST
| HARYANATV24: मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफा देने के बाद नायब सिंह सैनी ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नायब सिंह सैनी के अलावा के बीजेपी के चार और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ लीष बीजेपी के कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जय प्रकाश दलाल के अलावा बनवारी लाल और निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद की शपथ ली।
ये पांचों मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल में भी मंत्री थे। इसक साथ ही सीएम ने राज्यपाल से बुधवार को विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।
वहीं इसी बीच खबर आ रही है कमल गुप्ता को हरियाणा में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। वैश्य वोटबैंक को संगठित रखने के लिए आलाकमान कमल गुप्ता के नाम पर मंथन कर रही है।