Main Logo

नूंह हिंसा: सरकार ने कांग्रेस MLA मामन खान की सुरक्षा ली वापस, विधायक ने बताया जान को खतरा, बोले- मारने की धमकियां मिल रहीं

 | 
MLA Manan Khan

हरियाणा में नूंह हिंसा को लेकर चर्चा में आए फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने कांग्रेस विधायक की पुलिस सुरक्षा वापस ले ली है। सरकार ने 3 अगस्त को इस संबंध में आदेश जारी किए थे, वहीं सुरक्षा हटाए जाने के बाद कांग्रेस विधायक ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें कई नंबरों से धमकियां मिल रही हैं। पुलिस सुरक्षा को लेकर मामन खान ने हरियाणा DGP, CID चीफ और गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है।

नूंह हिंसा भड़काने में आ रहा नाम
31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई धार्मिक हिंसा से विधायक मामन खान का नाम भी जोड़ा जा रहा है। बीजेपी नेता रमणीक सिंह मान सहित अन्य नेता सोशल मीडिया पर मामन खान को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस MLA मामन खान का यह वायरल वीडियो इसी साल फरवरी महीने का है। उस वक्त हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र चल रहा था। सत्र के दौरान मामन खान ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

2022 में करा चुके हैं FIR
कांग्रेस विधायक मामन खान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और गौ रक्षकों पर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर अगस्त, 2022 में एक FIR भी दर्ज करवा चुके हैं। साथ ही डीजीपी, सीआईडी प्रमुख और मुख्यमंत्री समेत गृह मंत्री से भी शिकायत करके आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

विधायक ने मोनू पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया
वीडियो में मामन खान ने विधानसभा में गुरुग्राम के गौरक्षक मोनू मानेसर पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने मोनू पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया। विधायक ने मोनू की हथियारों और भाजपा नेताओं के साथ वीडियो भी दिखाई। इस दौरा मामन खान की भाजपा के पटौदी से MLA सत्यप्रकाश जरावता से बहस हुई। जिसके बाद मामन खान ने विधायक जरावता और मोनू मानेसर को मेवात आने की चुनौती दी। इसी दौरान वह कुछ आपत्तिजनक बातें भी बोल गए थे।

नूंह हिंसा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:-

हरियाणा के 2 जिलों में इंटरनेट से बैन हटा: नूंह-पलवल में जारी

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद इंटरनेट पर लगाए बैन को बढ़ा दिया गया है। अब नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट बंद रहेगा। जबकि पलवल जिला में 7 अगस्त तक इंटरनेट पर रोक की अ‌वधि बढ़ाई गई है। इसके साथ फरीदाबाद जिला और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट से पाबंदी हट गई है।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended