राजनीति: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बेटी भी रहीं मौजूद, किस बात को लेकर हुई चर्चा?
HARYANATV24: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने ऐसे समय में मुलाकात की है जब पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हैं और दिल्ली चलो का नारा दे रहे हैं।
माना जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से किसानों के मुद्दे पर बात की। कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ उनकी बेटी और पंजाब बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर भी मौजूद थीं। कौर की मौजूदगी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो लोकसभा का चुनाव लड़ेंगीं। इस समय अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पटियाला से सांसद हैं।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात के बाद कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के साथ किसानों से संबंधित मुद्दों सहित पंजाब से संबंधित व्यापक मुद्दों पर विस्तृत बैठक हुई। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस मुद्दे को जल्द ही सभी की संतुष्टि के मुताबिक हल कर लिया जाएगा।
बता दें कि 13 फरवरी को किसानों ने आंदोलन शुरू किया था। तब से किसान पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हैं और दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि सरकार और किसानों के बीच सुलह के लिए चार दौर की बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकल सका।