हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर क्या बोला विपक्ष, हुड्डा से लेकर अभय चौटाला तक का बयान
HARYANATV24: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने पर कहा कि गठबंधन नहीं टूटा है बल्कि आज ठगबंधन समाप्त हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि जब विधानसभा का चुनाव आएगा तो भाजपा 15 सीट नहीं पार कर पाएगी।
हरियाणा में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में मनोहर लाल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। अब नई सरकार में मुख्यमंत्री का चेहरा भी बदला जाएगा। पहले सीएम मनोहर लाल के नामों को लेकर के ही चर्चा थी लेकिन विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की आई पहली प्रतिक्रिया
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली में भाजपा-जजपा गठबंधन खत्म होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा और जजपा का एक और समझौता हुआ है। अलग चुनाव लड़ने का ताकि चुनाव में भाजपा को जातिगत वोट का फायदा मिल सके।
हुड्डा ने कहा कि हम पहले ही कहते थे कि भाजपा का जजपा से कोई वैचारिक गठबंधन नहीं है। यह ठगबंधन है क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने नारा दिया था कि अबकी भाजपा 75 पार और जजपा ने इस नारे पर अपना नारा दिया था कि भाजपा जमना पार।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर भाजपा को घेरा। उन्होंने लिखा कि हरियाणा में पूर्व निर्धारित “स्क्रिप्ट” के आधार पर हरियाणवीयों को जाति के बिभाजन में बाँट वोट बटोरने की “राजनीतिक सर्कस” शुरू ।
हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने कही ये बात
इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह जो 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि हम इस गठबंधन के बारे में पिछले डेढ़ साल से लगातार सार्वजनिक रूप से और पार्टी मंचों पर कहते आ रहे हैं कि यह गठबंधन बहुत खतरनाक है। मुझे लगता है कि जब से मैंने इस्तीफा दिया है, शायद उन्हें इस बात का एहसास होने लगा है चीजें नियंत्रण से बाहर हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सायराना पोस्ट भी किया।
कांग्रेस नेता और सांसद दीपेंद्र का सरकार गिरने पर आया ये बयान
हरियाणा में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। अब नई सरकार में मुख्यमंत्री का चेहरा भी बदला जाएगा। पहले सीएम मनोहर लाल के नामों को लेकर के ही चर्चा थी लेकिन विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी के नाम पर मुहर लगी।