अमृतसर से शिमला का सफर होगा आसान,इस तारीख से शुरु होगी फ्लाइट,मात्र 1 घंटे का होगा सफर
Nov 13, 2023, 10:52 IST
| 
HARYANATV24: अमृतसर से शिमला के लिए 16 नवंबर को फ्लाइट शुरू होने वाली है। एयरलाइन नाम की यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन ही यात्रियों को सफर करवाएगी।
गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक यह फ्लाइट अमृतसर से मंगलवार वीरवार और शनिवार को उड़ान भरेगी।
सप्ताह में तीन दिन उड़ने वाली इस फ्लाइट का अमृतसर से शिमला और शिमला से अमृतसर के व्यापारियों को खासा लाभ होगा। पता चला है कि आने वाले दिनों में यह फ्लाइट रोजाना कर दी जाएगी।