मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल एक बार फिर विवादों में घिरे, जानें क्या है मामला

HARYANATV24: गायक कन्हैया मित्तल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार माँ भगवती जागरण के दौरान आपत्तिजनक शब्दावली बोलने को लेकर शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है तथा कन्हैया के खिलाफ पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत सौंपी है।
शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाए कि बीते दिनों माँ भगवती जी के जागरण के मंच पर गायक कन्हैया मित्तल द्वारा दुनिया भर के सनातन धर्म प्रेमियों की आस्था के केंद्र माँ भगवती के दरबार के बारे बेहद आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया गया है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
शिवसेना नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सनातन का अपमान करने वाले उक्त गायक कन्हैया मित्तल पर क़ानूनी कारवाई करवाने को लेकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा व क़ानूनी कारवाई होने तक शिवसेना का संघर्ष जारी रहेगा।