मोहाली पुलिस ने गैंगस्टर का किया एनकाउंटर, गैंगस्टर अनिल बिश्नोई के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

HARYANATV24: अनिल बिश्नोई नाम के एक गैंगस्टर और मोहाली पुलिस के बीच मंगलवार को एनकाउंटर हो गया। इसमें गैंगस्टर के पैर में गोली लगी। उसे मोहाली के फेज 6 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनिल बिश्नोई पंजाब के नामी गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग से जुड़ा है।
मोहाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अनिल बिश्नोई एक जगह छुपा हुआ है। पुलिस को कत्ल के इरादे से हमला करने से जुड़े एक केस में अनिल बिश्नोई की तलाश थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जब अनिल को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।
इसी मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली अनिल बिश्नोई की टांग में लगी और वह घायल हो गया। उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और मोहाली के फेज 6 के अस्पताल पहुंचाया। वहां अनिल का इलाज चल रहा है। पुलिस को उससे 30 बोर की पिस्टल बरामद हुई। उस पर राजस्थान में एक और हरियाणा में तीन अलग-अलग मामले चल रहे हैं। अनिल बिश्नोई हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली का रहने वाला है।
तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले में मोहाली पुलिस के डीएसपी डिटेक्टिव गुरशेर सिंह संधू ने बताया कि आरोपी अनिल बिश्नोई जीरकपुर में किसी व्यापारी की रेकी करने आया था। यह जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप का शार्प शूटर है। इस पर राजस्थान में एक और हरियाणा में 3 मामले दर्ज हैं।
पुलिस इसके पीछे कई दिनों से लगी हुई थी। आज जब इसकी घेराबंदी की गई तो इसे सरेंडर करने के लिए कहा था। इसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग पर गोली लगी है। अभी इसकी हालत ठीक है।आरोपी अनिल बिश्नोई, अमृतपाल बल और जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ जीरकपुर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।