गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व: स्वर्ण मंदिर में 35 टन फूलों से सजावट, दुनियाभर से पहुंची संगत

श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व आज पूरी श्रद्धा व उत्साह से मनाया जा रहा है। श्री हरिमंदिर साहिब परिसर स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब दीवान हाल में आज कीर्तन दरबार करवाया जाएगा। एसजीपीसी की तरफ से संगत के सहयोग से आयोजित किए जा रहे गुरमति समागम में कीर्तनी जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।
एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी। साथ ही कहा कि गुरु रामदास जी का जीवन मानवता को धार्मिक अगुआई देने वाला है। उन्होंने कहा कि गुरुपर्व के मौके पर 35 टन फूलों से श्री हरिमंदिर साहिब परिसर व श्री अकाल तख्त साहिब की सजावट की गई है।
ਫੁੱਲਾਂ ਦੀ ਵਰਖਾ ਸੱਚਖੰਡ ਸ੍ਰੀ ਹਰਿਮੰਦਰ ਸਾਹਿਬ 🌺🌺#Goldentemple #amritsar #gurpurab #Waheguruji pic.twitter.com/XwBjouVphW
— Engineer Pawandeep Sharma (@erpawandeep1313) October 28, 2023
9 से 12 बजे तक जलौ सजाए जाएंगे
सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक श्री हरिमंदिर साहिब, श्री अकालतख्त साहिब और बाबा अटल राय साहिब में जलौ सजाए जाएंगे। रात को दीपमाला व आतिशबाजी होगी।
शिरोमणि पंथ अकाली बाबा बुड्ढा दल के 14 वें प्रमुख बाबा बलबीर सिंह अकाली 96वें करोड़ी ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए, उन्हें गुरु रामदास जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने मानवता को कीर्ति कमाई का संदेश दिया।
गुरु रामदास जी ने गुरुद्वारा संतोखसर साहिब व पवित्र सरोवर की खुदाई करवाई, उन्होंने गुरुनगरी की नींव रखी थी। संगत को आज के दिन गुरु साहिब के उपद्देशों को अपनाते हुए मार्गदर्शन हासिल करना चाहिए। बाबा बलबीर सिंह ने आज सरबत के भले की अरदास की।
प्रकाश पर्व के मौके पर गुरबाणी मुकाबले करवाए गए
जत्थेदार जगतार सिंह हवारा कमेटी एवं साहिबजादा फतेह सिंह सेवक जत्था वेरका की तरफ से गुरमति समागम व बच्चों के गुरबाणी मुकाबले करवाए गए। गुरमति समागम के दौरान निशान सिंह के जत्थे ने ईलाही बाणी का कीर्तन कर संगत को निहाल किया।