अमृतसर: 84 करोड़ की हेरोइन जब्त, पाकिस्तान से मंगवाई थी खेप, 3 नशा तस्कर गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर जिले की पुलिस ने नशा तस्करों से 84 करोड़ की हेरोइन भी जब्त की है। DGP गौरव यादव ने बताया कि अरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
गुप्त सूचना पर चलाया गया ऑपरेशन
DGP गौरव यादव की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन गुप्ता सूचना के आधार पर चलाया गया। अमृतसर ग्रामीण पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाले लोपोके थाने को हेरोइन तस्करों की इनपुट मिली थी। इसके बाद ऑपरेशन चलाया गया और पुलिस ने 3 तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
इन तीनों तस्करों के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं और 12 किलो हेरोइन की इस खेप को बॉर्डर पार से ही मंगवाया गया था। तीनों तस्कर यह खेप आगे अन्य तस्करों को पहुंचाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।
लोपोके थाने में NDPS का मामला दर्ज
DGP गौरव यादव ने जानकारी दी कि पुलिस ने लोपोके थाने में NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा। इसके बाद आरोपियों से उनके पाकिस्तानी लिंक, आगे खेप किसे पहुंचानी थी और खेप किसके कहने पर बॉर्डर पर रिसीव करने पहुंचे थे, के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जाएगी।