Main Logo

गृह मंत्रालय ने पंजाब के तीन जिलों में बंद की इंटरनेट सेवाएं, मान सरकार की आपत्ति-ये कदम गलत

 | 
गृह मंत्रालय ने पंजाब के तीन जिलों में बंद की इंटरनेट सेवाएं, मान सरकार की आपत्ति-ये कदम गलत

HARYANATV24: किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय ने अब पंजाब पर सख्ती करते हुए प्रदेश के तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। 

पत्र में लिखा गया है कि बिना सूचना दिए इस प्रकार का कदम उठाना नियमों के विरुद्ध है। इन तीनों जिलों में 16 फरवरी शुक्रवार देर रात 12.59 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।

अगर आंदोलन का कोई निष्कर्ष नहीं निकलता तो इंटरनेट सेवाएं बाधित किए जाने की प्रक्रिया आगे भी बढ़ सकती है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पब्लिक इमरजेंसी व पब्लिक सेफ्टी रूल्स 2017 का हवाला दिया।

पंजाब सरकार ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इंटरनेट सेवाएं बहाल किए जाने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय ने पंजाब के जिला पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर में इंटरनेट सेवाएं बंद की हैं।

पटियाला के शतराना, समाना,घनौर, देवीगढ़, बलबहेरा में, संगरूर के खनौरी, मोनाक, लेहरा, सुनाम, छजली और पूरे फतेहगढ़ साहिब जिला में इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ी हैं। 
दरअसल गृह मंत्रालय ने यह कदम किसान आंदोलन के चलते उठाया है। अब तक केवल हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद की थी। पंजाब सरकार ने प्रदेश में जब किसानों को रोकने के लिए किसी प्रकार की सख्ती और ठोस कदम नहीं उठाए, तो गृह मंत्रालय ने ही इसमें हस्ताक्षेप करते हुए अपने स्तर पर इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि केंद्र द्वारा पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करना बिल्कुल गलत है। मामले में केंद्र सरकार को आपत्ति दर्ज करवाई गई है। सीएम भगवंत मान ने खुद इस चीज का संज्ञान लिया है।


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended