अब चंडीगढ़ से भी हाईटेक होगी मोहाली पुलिस, लगे सोलन पैनल से चलने वाले बैरिकेड्स, 360 डिग्री तक घूमकर खींचेगे फोटो

चंडीगढ़ की पुलिस अपने आप में हाईटेक पुलिस मानी जाती है, लेकिन मोहाली पुलिस अब इस से भी आगे निकल गई है। शहर में सौर ऊर्जा से चलने वाले बैरिकेड्स लगाए जाए रहे हैं। इनमें CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे। जो 360 डिग्री तक घूम कर फोटो खींच सकते हैं। अगर कोई अपराधी बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश करेगा तो वह भी उसमें रिकॉर्ड हो जाएगा। यह अभी ट्रायल के तौर पर लगाए जा रहे हैं। अगर कामयाब होते हैं तो पूरे प्रदेश में इस तरह के बैरिकेड लगाए जाएंगे।
दंगाइयों को पकड़ने में मिलेगी मदद
पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में मोहाली में सबसे ज्यादा धरना प्रदर्शन होते हैं। इसमें कुछ शरारती तत्व दंगा भड़काने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस तरह के बैरिकेड लगने के बाद धरना प्रदर्शन के दौरान हो रही हर घटना CCTV में कैद होगी। इससे दंगा फैलाने वाले लोगों को काबू करने में आसानी होगी। CCTV की मदद से ऐसे लोगों को जल्द से जल्द पहचान लिया जाएगा।
लंबे समय से चल रहा था विचार
पंजाब पुलिस इस योजना पर काफी समय से काम कर रही थी, लेकिन बैरिकेड्स को हर जगह बिजली उपलब्ध कराना मुश्किल हो रहा था। अब पंजाब पुलिस ने सौर ऊर्जा बनाने वाली एक कंपनी से संपर्क कर इन बैरिकेड्स में सोलर पैनल लगाकर इस योजना को फाइनल रूप दिया है। अब इसकी शुरुआत मोहाली से होने जा रही है।