Main Logo

अब सड़क हादसे में घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाने पर मिलेगा इनाम, जल्द लॉच होगी स्कीम

 | 
पंजाब सरकार फरिश्ते स्कीम

HARYANATV24: सड़क हादसे में घायल होने वाले लोगों के लिए पंजाब सरकार फरिश्ते स्कीम अगले महीने लांच कर सकती है। इस स्कीम के तहत सड़क हादसे में घायल होने वाले लोगों को 24 घंटों के दौरान मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।

इसके साथ ही हादसे का शिकार हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाने वालों को भी इनाम दिया जाएगा। उन्हें सम्मानित करते हुए 2,000 रुपए की इनाम राशी दी जाएगी और उनसे कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। 

इलाज के लिए सिविल अस्पतालों में मल्टी-स्पेशलिस्ट सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिट से लेकर कैथ लैब आदि बनाने की औपचारिकताएं जल्द शुरू की जा रही है। सरकार ऐसी प्रणाली बनाने की कोशिश कर रही है जिसमें सरकारी और प्राइवेट एंबुलेंस को जोड़ा जाएगा ताकि लोग जल्द से जल्द स्वास्थय सेवाओं का लाभ ले सकें।

वहीं,  राज्य में सड़क हादसों को कम करने के लिए 'सड़क सुरक्षा बल' शुरू किया गया है। सड़क हादसों में मारे जाने वाले लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा ये अहम कदम उठाए जा रहे हैं। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended