PSEB: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से चूके स्टूडेंटस को बड़ी राहत, स्कूलों में भरे जाएंगे फार्म

HARYANATV24: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के उन विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है, जो अभी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कंटीन्यूएशन फॉर्म नहीं भर पाए हैं। ऐेसे विद्यार्थियों के फॉर्म अब स्कूल स्तर पर ही भरे जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल स्तर पर ऑनलाइन पोर्टल 17 नवंबर से खुलेगा। इसमें स्कूल प्रबंधक विद्यार्थियों की बनती फीस के साथ पांच हजार रुपये प्रति विद्यार्थी जुर्माना चुकाएंगे। इस संबंधी पीएसईबी की अकादमिक शाखा के उपसचिव ने आदेश जारी किए हैं। बोर्ड मैनेजमेंट ने साफ किया है कि इसके बाद किसी को कोई मौका नहीं दिया जाएगा।
पीएसईबी मैनेजमेंट के ध्यान में आया था कि राज्य के 23 जिलों में कई स्कूल ने विद्यार्थियों के अभी तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इस तरह के केस काफी संख्या में बोर्ड मुख्यालय में पहुंच रहे थे। ऐसे में विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर बोर्ड मैनेजमेंट ने रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक मौका देने का फैसला लिया है।
किसी भी स्कूल में कोई विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से चूक न जाए, ऐसे में बोर्ड ने आदेश की कॉपी सभी स्कूलों को पहले ही भेज दी है। सभी स्कूलों में 17 से 24 नवंबर तक एक ही समय में रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो खुलेगी।
इस समय अवधि में भी अगर किसी विद्यार्थी का रजिस्ट्रेशन रह जाता है तो उसके लिए स्कूल प्रिंसिपल व कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी क्योंकि ऐसे विद्यार्थियों को रिवाइज्ड शेड्यूल के बाद ऑनलाइन एंट्री रजिस्ट्रेशन करने का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा।
याद रहे पीएसईबी अब सीबीएसई व आईसीएसई की तर्ज पर काम कर रहा है। ऐसे में बोर्ड ने सेशन शुरू करवाने से लेकर परीक्षाएं आयोजित करने तक शेड्यूल बना रखा है। उसी के मुताबिक ही यह सारी प्रक्रिया चल रही है।