पंजाब बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट हुई जारी, जानिए किन तारीखों से शुरू हो रही परीक्षाएं
Jan 4, 2024, 08:45 IST
| 
HARYANATV24: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2024 के लिए परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है, यानी की कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के पेपर देने वालें स्टूडेंट्स की परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया गया है। जो भी बच्चे इस साल बोर्ड के पेपर दे रहें हैं, वह स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in से डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
ये है पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की समय सारिणी
- कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च 2024 को समाप्त होगी।
- वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी।
- कक्षा 5वीं की परीक्षाएं 7, 11, 12, 13 और 14 मार्च, 2024 तक कराइ जाएंगी।
- कक्षा 8वीं की परीक्षा 7, 11, 12, 15, 16, 18, 20, 21 और 27 मार्च, 2024 तक होगी।
- इस परीक्षाओं को राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर दिख रहे PSEB बोर्ड परीक्षा 2024 डेट शीट लिंक पर टैप करना होगा।
- इसके बाद एक PDF File खुल कर सामने आएगी, जिसमें आपको परीक्षार्थियों के परीक्षा की डेट को खोजना होगा।
- तारीखें मिलने के बाद आप उस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। चाहे तो अपनी सहूलियत के लिए उसका प्रिंट भी निकलवा सकते हैं।
- इससे अधिक जानकारी के लिए आप PSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।