Main Logo

पंजाब बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने किया टॉप, लिंक pseb.ac.in पर कल होगा एक्टिव

 | 
PSEB Punjab Board 10th Result 2024:

HARYANATV24: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से वीरवार दोपहर दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस परिणाम में शिमलापुरी के तेज सिंह स्वतंत्र मेमोरियल स्कूल की अदिति ने 650 में से 650 अंक लेते हुए राज्य में टॉप किया है। इसी स्कूल की अलीशा शर्मा ने 645 अंक लेते हुए राज्य में दूसरा स्थान पाया है। जिला लुधियाना की पास प्रतिशत की बात करें 95.27 प्रतिशत रही। लुधियाना 22 में पायदान पर रहा।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वीरवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अमृतसर जिले के अंबर पब्लिक सीसे स्कूल नवा तनेल बाबा बकाला साहिब की छात्रा करमनप्रीत कौर 99.23 प्रतिशत अंक लेकर जिले में पहला और पंजाब भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है।

बाबा बकाला तहसील के गांव पन्नवा की रहने वाली करमनप्रीत कौर के 650 में से 645 अंक आए है। दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत करते हुए करमनप्रीत कौर ने बताया कि आगे वह नॉन मेडिकल स्ट्रीम से पढ़ाई जारी रखेगी। उसका सपना पुलिस अधिकारी बनकर देश सेवा करने का है।

करमनप्रीत ने बताया कि उसके पिता जगरूप सिंह उसके रोल मॉडल है। वह एक किसान है। उसने बताया कि स्कूल से घर जाकर वह चार घंटे कम से कम स्टडी करती है। पढ़ाई का ज्यादा स्ट्रेस नहीं लिया। मां के साथ घरेलू काम में हाथ बंटाया। छुट्टी वाले दिन वह घर के सभी काम भी करती है।

रोजाना शाम को अपने घर के काम में वह मां का हाथ बंटाती है। सफलता के बारे में उसने कहा कि हमेशा उसने पढ़ाई में निरंतरता रखी। स्टडी पर फोकस रखा। उसका प्रिय विषय गणित है। भाई नवतेज सिंह सातवीं कक्षा में उसके स्कूल में ही पढ़ता है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended