Punjab: भारत के प्रति कनाडा का रुख हुआ नरम, अब इतने बैंड पर मिलेगा वीजा
HARYANATV24: कनाडा ने भारतीय विद्यार्थियों के प्रति काफी नरम रुख अख्तियार किया है। कनाडा ने अब 99 फीसदी विद्यार्थियों को वीजा जारी करना शुरू कर दिया है जबकि पहले सफलता रेट 60 फीसदी के आसपास था।
इतना ही नहीं, कनाडा ने भारतीय विद्यार्थियों को दो राहत और दी है। एक तो अब आइलेट्स में हरेक विषय में छह बैंड की जरूरत नहीं है, ओवरऑल छह बैंड पर ही वीजा मिलेगा।
ज्यादातर विद्यार्थी राइटिंग व रीडिंग में 5.5 बैंड पर अटक जाते थे, जिस कारण उनका वीजा रिफ्यूज हो जाता था। लेकिन अगर अब ऐसा नहीं होगा, अब चारों विषय में कुल छह बैंड चाहिए। इतना ही नहीं, अगर किसी से आइलेट्स क्लीयर नहीं होती है तो उसको पीटीई (पियरसन टेस्ट ऑफ इंग्लिश) की सुविधा दी गई है।
पीटीई आइलेट्स के मुकाबले काफी सरल मानी जाती है। कनाडा की तरफ से पिछले दो माह में दो वीजा पंजाब के विद्यार्थियों को जारी किए गए हैं, उनका सफलता रेट 99 फीसदी तक रहा है, जिससे कनाडा जाने वालों की लंबी कतार लग गई है। अगले साल का सितंबर का सेशन भी फुल हो चुका है।