Main Logo

Punjab: कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा गिरफ्तार, NDPS केस के तहत की गई छापेमारी, SIT में बड़ा खुलासा

 | 
कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा गिरफ्तार

कांग्रेस के सीनियर विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज सुबह करीब 5 बजे चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-5 में उनके घर से हिरासत में लिया है। दरअसल,  2015 के ड्रग्स मामले में गठित SIT की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें खैहरा के नशा तस्करों के साथ साथ संबंध सामने आ गए है, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि ड्रग्स का मामला मार्च 2015 में फाजिल्का के जलालाबाद में दर्ज किया गया था। मामले में 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया और बाद में उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया। 2017 में, सुप्रीम कोर्ट ने खैरा के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी, जिसे मामले में अतिरिक्त आरोपी के रूप में तलब किया गया था। 

पुराने NDPS एक्ट के तहत हुई छापेमारी

पुलिस का कहना है कि सुखपाल सिंह खेहरा के खिलाफ एक पुराना एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उन्हें जलालाबाद लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर सुखपाल सिंह व उनका बेटा इसको लेकर लाइव हुआ, जिसमें वह पुलिस से किस केस में गिरफ्तार करने और गिरफ्तारी वारंट दिखाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, काफी देर बातें होने के बाद पुलिस ने सुखपाल सिंह खेहरा को हिरासत में ले लिया। इस दौरान सुखपाल सिंह खेहरा ने कहा कि वह पंजाब सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं, जिसके चलते सरकार बदलाखोरी की नीति अपना रही है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended