पंजाब: सिर्फ 25 रुपए किलो प्याज चाहिए को साथ लाएं आधार कार्ड, इन जगहों पर लगे हैं स्टॉल
HARYANATV24: केंद्र सरकार द्वारा 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दिए जा रहे प्याज की सप्लाई एक आधार कार्ड पर तीसरे दिन दोबारा ली जा सकेगी। इससे पूर्व कई लोग एक आधार कार्ड पर दूसरे दिन ही फिर से लेने पहुंच रहे थे। जिसके चलते एजेंसी ने नियम निर्धारित कर 25 रुपये प्रति किलो प्याज लेने के लिए एक आधार का इस्तेमाल तीसरे दिन ही किया जा सकेगा।
प्याज के दामों में लगातार हो रहे इजाफे के बीच केंद्र सरकार द्वारा नेशनल कोआपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन चंडीगढ़ के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आधार कार्ड के आधार पर प्याज की सप्लाई दी जा रही है। सोमवार से रियायती दरों पर प्याज देने का शुरू हुआ दौर पांचवें दिन भी जारी रहा।
इसके तहत मकसूदां सब्जी मंडी में फ्रूट मंडी के 78 नंबर दुकान के बाहर स्टाल लगाकर एक घंटे तक सप्लाई दी गई, तो वहीं शहर के विभिन्न इलाकों में गाड़ियां भेजकर रियायती दरों पर प्याज दिया गया।
25 किलो के हिसाब से चार किलो प्याज दिया जाता है
केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत एक दिन एक आधार कार्ड पर 25 किलो के हिसाब से चार किलो प्याज दिया जाता है। जो तीसरे दिन फिर से हासिल किया जा सकता है।
इस दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा लोगों को रियायती दरों पर दिए जा रहे हैं प्याज का पर्याप्त स्टाक मौजूद है। जिसके चलते मंडी में स्टॉल लगाकर सप्लाई देने के साथ-साथ लोगों को कॉलोनियों में भी प्याज की गाड़ियां भेजकर सप्लाई दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि लोगों को रियायती दरों पर आसानी से प्याज मुहैया करवाने के लिए इस योजना को आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा।