पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम के लिए आंसर की जारी, यहां से करें Download

HARYANATV24: पंजाब पुलिस विभाग की ओर से भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 5 अगस्त को किया गया था जिसके बाद अब उम्मीदवार के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गयी है। आंसर की ऑनलाइन माध्यम से पंजाब पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जारी की गयी है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
इन स्टेप्स से डाउनलोड करें आंसर की
- पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद कॉन्स्टेबल भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर लॉग इन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर/ लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आंसर की डाउनलोड करने के बाद आप इसके द्वारा अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।
1746 पदों पर होनी है भर्ती
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनको फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। उम्मीदवारों को सभी चरणों में उत्तीर्ण होना होगा तभी उनको अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को पंजाब पुलिस में 1746 रिक्त पदों पर तैनात किया जायेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।