Main Logo

ठप पड़ी है पंजाब पुलिस की वेबसाइट: पिछले 6 दिन से लोग शिकायतों का स्टेट्स चैक नहीं कर पा रहे, पासपोर्ट वेरिफिकेशन में भी आई समस्या

 | 
बंद पड़ी वैबसाइट

पंजाब पुलिस की वेबसाइट 2 अगस्त से बंद है

रिन्यू नहीं हुआ SSL (सिक्योर सॉकेट्स लेयर) सर्टिफिकेट

ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करने में भी हो रही प्रॉब्लम

पंजाब पुलिस की वेबसाइट पिछले 6 दिन से यानि 2 अगस्त से बंद है। जिला पुलिस कार्यालयों की वेबसाइटों ने भी शनिवार से काम करना बंद कर दिया हैं। इससे लोगों को अपने काम करने में काफी परेशानी हो रही है। इसका कारण SSL (सिक्योर सॉकेट्स लेयर) सर्टिफिकेट है, जो रिन्यू नहीं हुआ और तकनीकी खराबी आ गई।

पंजाब पुलिस विभाग द्वारा डिजिटल सिस्टम अपनाने और लोगों की जरूरतों को घर बैठे पूरा करने के लिए कई ऑनलाइन सेवाएं शुरू की हुई हैं, लेकिन वेबसाइट बंद होने से लोगों के काम रूक गए हैं। पासपोर्ट की वेरिफिकेशन में समस्या आ रही है। लोग अपनी शिकायतों का स्टेट्स चैक नहीं कर पा रहे हैं। ऑनलाइन शिकायतें दर्ज करने में भी प्रॉब्लम हो रही है।

ADGP का समस्या समाधान का आश्वासन
वहीं SSL सर्टिफिकेट न केवल वेबसाइटों की सुरक्षा से समझौता करते हैं, बल्कि पंजाब पुलिस विभाग के डिजिटल ढांचे और विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करता है। स्थानीय निवासी दविंदर शर्मा ने कहा कि तकनीकी रूप से आगे बढ़ते इस युग में सरकारी विभागों के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के रखरखाव और सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी है।

समय समय पर SSL सर्टिफिकेट आदि चैक करते रहना चाहिए, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP, तकनीकी सेवाएं) राम सिंह ने कहा कि कुछ तकनीकी त्रुटि रही होगी, लेकिन वह समस्या की जांच करेंगे और इसे बहाल करने का प्रयास करेंगे।

क्या है SSL सर्टिफिकेट
SSL (सिक्योर सॉकेट्स लेयर) सर्टिफिकेट एक डिजिटल प्रमाणपत्र है, जो किसी वेबसाइट की पहचान को प्रमाणित करता है और एक एन्क्रिप्टेड कनेक्शन को सक्षम करता है। यह एक सुरक्षा प्रोटोकॉल है, जो वेब सर्वर और वेब ब्राउजर के बीच एक एन्क्रिप्टेड लिंक बनाता है। एक IT विशेषज्ञ ने कहा कि SSL इंटरनेट कनेक्शन को सुरक्षित रखता है और अपराधियों को 2 लोगों के बीच होने वाली बातचीत या अन्य जानकारी को पढ़ने या संशोधित करने से रोकता है।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended