Main Logo

Punjab: PSEB लिया अहम फैसला, परीक्षा को लेकर Students के लिए जरूरी खबर

 | 
पंजाब के Students के लिए जरुरी खबर

HARYANATV24: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने साल 2023-24 की परीक्षाओं को लेकर अहम फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार अब 6वीं से 10वीं कक्षा तक हर एक परीक्षार्थी को पास होने के लिए लिखित, प्रेक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसके साथ ही लिखित परीक्षा में 25 प्रतिशत अंक लेने जरुरी होंगे। 

जानकारी के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में पैटर्न को तीन श्रेणियों (ए, बी, सी) में बांटा गया है। जो नया बदलाव किया गया है उसके अनुसार वार्षिक परीक्षा में हर छात्र को 8 विषयों में 650 अंकों की परीक्षा देनी होगी, जिसमें ग्रुप ए के सभी 6 विषयों में पास होना जरूरी है।

इसी तरह ग्रुप बी में से 2 विषयों में अपीयर होने जरुरी है। हर एक परीक्षार्थी को पास होने के लिए लिखित, प्रेक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन मिलाकर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे बेशक किसी विद्यार्थी ने लिखित परीक्षा में केवल 25 प्रतिशत अंक ही प्राप्त किए हों। इसके साथ बी ग्रुप-बी विषयों की परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है और इन विषयों में प्राप्त अंक और ग्रेड सर्टीफिकेट में दिखाए जाएंगे।

ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के विषयों के प्रश्न पत्र बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। तीसरे ग्रुप सी में सिर्फ 'स्वागत जिंदगी' विषय को जगह दी गई है, जिसे इस साल लिखित परीक्षा की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। यह भी फैसला लिया गया है कि अगर किसी परीक्षार्थी ने पंजाबी, हिंदी, उर्दू को प्रथम भाषा के रूप में चुना है तो वह उसी विषय को दूसरी भाषा के रूप में नहीं चुन सकेगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended