Main Logo

Punjab: SAD ने चंडीगढ़ समेत 6 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, बठिंडा से हरसिमरत और जालंधर से लड़ेंगे केपी

 | 
Shiromani Akali Dal Declared Six Candidates For Loksabha Election

HARYANATV24: शिरोमणि अकाली दल ने छह सीटों पर सोमवार को उम्मीदवारों का एलान कर दिया। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दूसरी सूची की घोषणा की है। पार्टी ने बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल को टिकट दिया है।

पार्टी ने फिरोजपुर से वरदेव सिंह नोनी मान, लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी ने चंडीगढ़ सीट से हरदीप सिंह बटरेला को टिकट दिया है।

सोमवार को ही पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को जालंधर से मैदान में उतारा गया है। केपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सूची में शामिल हैं। शिअद को जालंधर और होशियारपुर सीट से कोई मजबूत चेहरा नहीं मिल रहा है, ऐसे में केपी शिअद के चुनावी गणित में पूरी तरह फिट बैठ रहे हैं।

महिंदर सिंह केपी जालंधर के दलित समाज में अच्छी पकड़ भी रखते हैं। यहां तक कि केपी चन्नी के करीबी माने जाते हैं। वह 2009 में जालंधर से सांसद बने थे। 2014 में होशियारपुर से विजय सांपला से वह हार गए थे। वह तीन बार विधायक और राज्य में दो बार मंत्री रह चुके हैं। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान रह चुके हैं। पुराना चेहरा होने के कारण केपी की अच्छी पकड़ है।

बठिंडा से चौथी बार हरसिमरत पर दांव
शिअद ने बठिंडा से चौथी बार हरसिमरत पर दांव खेला है। टिकट मिलने के बाद हरसिमरत कौर बादल सोमवार को तख्त दमदमा साहिब में माथा टेकने पहुंची। इस दौरान शिअद प्रत्याशी ने कहा कि अभी कुछ काम बाकी हैं।

अगर चौथी बार भी लोगों ने सेवा करने का मौका दिया तो सबसे पहले बाकी काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की लड़ाई सीधे तौर पर दिल्ली से है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने फिर से उन पर विश्वास करके उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। हरसिमरत कौर बादल ने पहला लोक सभा चुनाव 2009 में लड़ा था। उसके बाद लगातार तीन बार हरसिमरत कौर बादल चुनाव में जीत हासिल करती आ रही हैं।  

शिरोमणि अकाली दल ने लुधियाना से पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला प्रधान रंजीत सिंह ढिल्लों को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। रंजीत सिंह ढिल्लों का पेशा खेती बाड़ी है और वे दसवीं पास हैं। रंजीत सिंह ढिल्लों वर्ष 2012 में लुधियाना पूर्वी हलके से विधायक रहे हैं। इसके बाद वे 2017 के बाद जिला प्रधान रहे हैं। अब उनको पहली बार लोकसभा का टिकट मिला है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended