Main Logo

पंजाब में बड़ा हादसा: फिरोजपुर मेले में झूले की रस्‍सी टूटने से तीन बच्चों की मौत,एक घायल

 | 
मेले में झूले की रस्सी  टूटने से तीन की मौत

HARYANATV24: फिरोजपुर के सरहदी गांव दुलचीके में लगे मेले में शनिवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है। यह हादसा झूला तेज चलाने से हुआ। एक मृतक बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम के लिए फिरोजपुर सिविल अस्पताल लाया गया है।

मृतक के भाई कर्णदीप सिंह ने बताया कि वह और उसका भाई अमदीप मेला देखने के लिए गांव कालू वाला से गांव दुलचीके में गए थे। उसने बताया कि मेले में जब वह किश्ती वाले झूले में झूला ले रहे थे, तो उसमें क्षमता से अधिक लोगों को बैठा रखा था। कई युवाओं ने कहा कि झूले को ओर तेज चलाओ। फिर उसके बाद पता नहीं कौनसी रस्सी गले में फंसी ओर चार बच्चे झूले से नीचे गिर गए।

मृतक के भाई ने बताई घटना

इनमें से मृतक अमनदीप सिंह झूले के प्लेटफार्म पर गिरा और झूला उसके उपर से गुजर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके साथ हमारा एक और दोस्त जिसकी टांग टूट गई। इसके अलावा दो ओर बच्चे थे जिनकी मौत हो गई, लेकिन वह कहां के है इसके बारे में अभी पता नहीं चला है।

हादसे के बाद मेला बंद, झूला मालिक फरार

हादसे के बाद मेला बंद कर दिया गया और झूला मालिक फरार हो गया। यह मेला गांव दुलचीके के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर वर्ष लगाया जाता है। जहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। जानकारी अनुसार प्रशासन की ओर से इस मेले को लगाने के लिए कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी। प्रशासन की अनुमति के बिना ही प्रबंधकों की ओर से मेला लगाया गया था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended