Punjab: पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी के लिए गांव बादल स्थित घर पर विजिलेंस का छापा
HARYANATV24: बठिंडा मॉडल टाउन फेज-1 में बीडीए के अधिकारियों से मिलीभगत कर अपनी कोठी बनाने के लिए कामर्शियल प्लॉट को रिहायशी बनाकर खरीदने के मामले में विजिलेंस टीम पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की गिरफ्तारी के लिए मुक्तसर के गांव बादल में मनप्रीत के घर पहुंची। लेकिन मनप्रीत बादल नहीं मिले। विजिलेंस टीम द्वारा करीब एक घंटा मनप्रीत बादल के घर पर तलाशी की गई।
छह लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जा चुका है
बता दें कि प्लाट मामले में मनप्रीत बादल के खिलाफ के दर्ज होने के बाद उन पर लगातार गिरफ्तारी के तलवार लटक रही है। इसी मामले में मनप्रीत बादल और मुक्तसर के पूर्व एडीसी विक्रमजीत सिंह शेरगिल सहित छह लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जा चुका है।
मनप्रीत बादल की तलाश की जा रही है
विजिलेंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गांव बादल में वह मनप्रीत की गिरफ्तारी के लिए आए थे। लेकिन वह यहां नहीं मिले हैं। घर में तलाशी की गई है कोई भी संदिग्ध दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। धोखाधड़ी के केस में मनप्रीत बादल को नामजद किया गया है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर मनप्रीत बादल की तलाश की जा रही है।
बादल के नजदीकी दो व्यापारी गिरफ्तार
पंजाब विजलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने यह भी बताया कि मनप्रीत के करीबी दो व्यापारियों को देर रात गिरफ्तार किया गया है। राजीव कुमार और अमनदीप सिंह हिरासत में लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, साल 2021 में पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने प्लॉट घोटाला मामले में मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो ने जांच शुरू की। वहीं, अब मामला दर्ज किया गया है।