पंजाब में कड़ाके की सर्दी का Red Alert, अगले 24 घंटें घर में रहे बुजुर्ग और बच्चे, रात के तापमान में भी आयेगी गिरावट
HARYANATV24: पंजाब में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में आने वाले 13-14 जनवरी के 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच दिन में ठंड बरकरार रहेगी और रात के तापमान में भी गिरावट आएगी।
हालात इस कदर बद से बदतर हो सकते हैं कि घर से बाहर निकालने के बाद आपकी तबीयत तक खराब हो सकती है खासकर बुजुर्गों और बच्चों की तरफ खास ध्यान देना होगा।
इसके अलावा 15 और 16 जनवरी को पंजाब में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बारे में चंडीगढ़ मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. शविंदर ने कहा कि इन 2 दिनों के दौरान अगर जरूरी हो तो ही घर से निकलें और हो सके तो सुबह -रात के समय गाड़ी न चलाएं।
अगर ऐसा नहीं किया जा सकता तो लोगों को घने कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों ने ट्रेन का टिकट बुक कराया है उन्हें रेलवे स्टेशन पर जाने से पहले यह जांच लेना चाहिए कि ट्रेन लेट तो नहीं हो रही है। अगले 5 दिनों तक पंजाब और हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी ठंड में बचाव करने की जरूरत होती है। सुखी ठंड के मौसम में हल्की सी लापरवाही स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालती है। ऐसे में सबसे पहले गला खराब होता है और छाती चौक होना शुरू हो जाती है। इसके चलते खांसी, बुखार होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
वहीं, पंजाब में एयर क्वालिटी इंडैक्स पहले से खतरनाक स्तर पर चल रहा है व ऐसे हालातों में स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावनाए और भी बढ़ जाती है।