Main Logo

सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड सचिन ने राज उगलने किए शुरू, बोला- लॉरेंस ने ही उसे ये कहकर भेजा था विदेश कि यहां बड़ा कांड होने वाला है

 | 
सचिन थापन

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में पकड़े गए गैंगस्टर लॉरेंस के भांजे सचिन थापन ने अब राज उगलने शुरू किए हैं। सचिन ने दिल्ली स्पेशल सेल की टीम को बताया कि यह पूरी प्लानिंग तिहाड़ जेल से शुरू हुई थी। लॉरेंस ने इस प्लानिंग में गोल्डी बराड़, सचिन और अनमोल को साथ जोड़ा था। इसीलिए अनमोल व सचिन को पुलिस से बचाने के लिए पहले ही विदेश भेज दिया था।

सचिन ने बताया कि लॉरेंस ने उसे फोन कर अनमोल व गोल्डी के संपर्क में रहने के लिए कहा था। इसके साथ ही आदेश दिया था कि वह विदेश चला जाए, यहां बड़ा कांड होने वाला है। यह आदेश मिलने के बाद उसका फेक पासपोर्ट बनाया गया और उसे दुबई भेज दिया गया। जहां उसका संपर्क गैंगस्टर विक्रम बराड़ से हुआ। दुबई जाने से पहले बता दिया गया था कि सिद्धू मूसेवाला का काम करना है और अनमोल व गोल्डी बराड़ के संपर्क में रहे।

हथियारों को अपने पास रखा था सचिन ने
दिल्ली स्पेशल सेल के सामने सचिन ने ये भी खुलासा किया कि हत्या के लिए हथियार विदेश से आए थे। उसे हथियारों का इंतजाम करने को कहा था। गोल्डी बराड़ के कहने पर सचिन ने हथियारों को एक दिन अपने पास रखा था। उसे यह हथियार भिवानी में गोल्डी बराड़ का खास आदमी देकर गया था।

शूटर प्रियव्रत को बोल मंगवाई बोलेरो
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोल्डी बराड़ ने सचिन को एक गाड़ी का इंतजाम करने को कहा था। सचिन ने राजस्थान के विदेश भाग चुके गैंगस्टर रोहित गोदारा से कहकर बोलेरो कार का इंतजाम किया था। राजस्थान नंबर की इस कार को शूटर प्रियव्रत व उसके साथी पंजाब लेकर आए थे। इसी कार का प्रयोग सिद्धू मूसेवाला की हत्या में किया गया।

दिल्ली के संगम विहार पते पर बना फर्जी पासपोर्ट
गैंगस्टर सचिन का फर्जी पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके के एक पते पर बनाया गया था। इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा था। इसकी जानकारी एजेंसियों को तब हुई, जब पुलिस ने गैंगस्टर्स के फर्जी पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

सचिन ने 3 लोगों के साथ मिलकर रची थी साजिश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड सचिन ने कनाडा में गैंग चला रहे सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, तिहाड़ जेल में बंद काला जठेड़ी और लॉरेंस से कोड वर्ड में बातचीत करके मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को शक न हो, इसलिए सचिन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से फोन पर बात करने के दौरान उसे 'डॉक्टर' कहकर बुलाता था। इसी तरह गैंगस्टर काला जठेड़ी को वह 'अल्फा' कहता था। अपने गुर्गों के जरिए वह लॉरेंस से बात करता था।

मूसेवाला के कत्ल की सबसे पहले जिम्मेदारी ली थी
सचिन ने मूसेवाला कत्लकांड की सबसे पहले जिम्मेदारी ली थी। उसने वीडियो कॉल पर दावा किया था कि उसी ने मूसेवाला का कत्ल करवाया है। उसने ही शूटरों को हायर किया था।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended