Main Logo

Vegetable Price Hike: सातवें आसमान पर सब्जियों के दाम, महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट

 | 
Vegetable Price Hike

HARYANATV24: रसोई का बजट सब्जियों के दामों में भारी उल्ट-फेर होने से एक बार फिर से गड़बड़ाया हुआ नजर आ रहा है। लेकिन इस बार सब्जियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है जबकि इसके विपरीत आसमान छू रहे टमाटर के दाम कंट्रोल में आ चुके हैं।

सब्जियों में उछाल आने से हिमाचल के किसानों को लाभ होता नजर आ रहा है क्योंकि हिमाचल से अधिक तादाद में हरी सब्जियां पंजाब पहुंच रही है।

मंडी के रिटेल के दामों के मुताबिक टमाटर के दाम कम होकर 20 रुपए किलो तक रह गए हैं जबकि नासिक की शिमला मिर्च ने डबल सैंचुरी लगाई है।

दाम 200 रुपए प्रति किलो हो जाने के कारण लोग शिमला मिर्च पाव (250 ग्राम) के हिसाब से खरीदते हुए देखे जा सकते हैं।

वहीं, मटर 150 रुपए प्रति किलो से उपर पहुंच गया है, जबकि हिमाचल का ताजा मटर 160 रुपए प्रति किलो तक हो जाने के कारण आम आदमी की पहुंच से दूर हो चुका है।

रूटीन में 30-40 रुपए प्रति किलो बिकने वाली फ्रांस बीन की फली 80 रुपए किलो तक बिक रही है। पिछले समय के दौरान पंजाब के किसान धान की फसल में व्यस्त रहे जिसके चलते इन दिनों में हिमाचल की सब्जी भारी तादाद में पंजाब पहुंच रही है।

हिमाचल में बम्पर फसल होने के बावजूद कई सब्जियों के दाम बेहद बढ़े हुए हैं। इसी क्रम में हिमाचली फुलगोभी के दाम 80 रुपए व हाईग्रेड घीया 60 रुपए किलो पर रिटेल में बिक रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended