पंजाब में अगले से पांच दिन का यलो अलर्ट, 3 से 6 अगस्त तक भारी बारिश का अंदेशा
मौसम विभाग ने पंजाब में बुधवार से पांच दिन के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत बुधवार को सूबे के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद अगले चार दिन यानी तीन से छह अगस्त तक अधिकतर जिलों में तेज गरज व चमक के साथ भारी बारिश होगी।
इस दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है। उधर मंगलवार केवल लुधियाना में 64.0 एमएम और रोपड़ में 3.0 एमएम की बारिश हुई। पंजाब के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा। इससे तापमान में 1.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। सबसे अधिक 38.8 डिग्री का तापमान समराला का दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.8 डिग्री अधिक रहा।
पंजाब के प्रमुख शहरों में अमृतसर का तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना का 33.7 डिग्री, पटियाला का 36.8 डिग्री, बठिंडा का 36.6 डिग्री, फरीदकोट का 37.5, गुरदासपुर का 35.8, एसबीएस नगर का 34.9, बरनाला का 36.8 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब का 36.4 डिग्री, मुक्तसर का 36.7 और रोपड़ का 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, हालांकि यह सामान्य के नजदीक रहा। सबसे कम 25.9 डिग्री का तापमान बलाचौर का रहा।