Main Logo

चरखी दादरी की खापों ने लिया वोट की चोट मारने का फैसला, 5 मई को होगी 36 बिरादरी की महापंचायत

 | 
खापों ने लिया वोट की चोट मारने का फैसला, पांच मई को होगी 36 बिरादरी की महापंचायत

HARYANATV24: हरियाणा के चरखी दादरी में जिले की खापों ने लोकसभा चुनाव में किसान विरोधी ताकतों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बाबा स्वामी दयाल धाम पर रविवार को हुई जिलास्तरीय सर्वजातीय एवं सर्वखापीय महापंचायत में किसान विरोधी संगठनों को वोट की चोट मारने का फैसला लिया गया। इसके लिए पांच मई को 36 बिरादरी की महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया।

फौगाट खाप-19 की अगुवाई में स्वामी दयाल धाम पर सर्वखापीय पंचायत हुई। पहले विभिन्न खापों और जनसंगठनों के पदाधिकारियों ने विचार रखे और आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए सुझाव भी दिए। पंचायत में 30 अप्रैल को दादरी में प्रस्तावित रैली में जाकर काले झंडे दिखाने का सुझाव दिया। हालांकि डेढ़ घंटे चले मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि रैली का विरोध नहीं, बहिष्कार करेंगे और गांवों में जाकर इसके लिए लोगों से भी अपील की जाएगी।

पंचायत के दौरान जिले की एक बड़ी खाप के पदाधिकारी पर एक वक्ता ने तंज कसा। नाम लिए बिना उक्त वक्ता ने कहा कि पहले तो भैंस और प्लॉट की बिक्री की जाती थी, लेकिन अब तो लोगों को भी बेचा जाने लगा है। उसने उनकी खाप में वर्षों तक एक ही व्यक्ति के पास प्रधानी रहने की परंपरा तोड़ने का सुझाव सर्वखाप महापंचायत में देने की बात भी कही।

खाप फौगाट-19 के प्रधान बलवंत फौगाट ने बताया कि पांच मई को जिले में होने वाली महापंचायत में आगामी लोकसभा चुनाव में वोट की चोट के लिए 36 बिरादरियों के साथ चर्चा की जाएगी। महापंचायत में समितियां गठित की जाएंगी जो शहर के हर वार्ड और गांवों में जाकर लोगों से किसान विरोधी दलों को सबक सिखाने की अपील करेंगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended